• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: 40 कलाकारों प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा की अगुवाई में मेघ मल्हार का हुआ आयोजन, 40 कलाकारों प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
नोएडा। सेक्टर-107 में फाउंडेशन फार कृष्णा कला व एजुकेशन सोसाइटी द्वारा द्वारा वर्षा ऋतु और प्रकृति आधारित संगीत-नृत्य कर कलाकारों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

मेघ मल्हार महोत्सव नृत्य और संगीत में प्रकृति की आराधना की थीम पर आयोजित किया गया जिसका निर्देशन एवं कोरियोग्राफी मशहूर कथक नृत्यागना डॉ. अनु सिन्हा ने किया।

इसमें 40 कलाकारों ने भाग लिया और सुंदर प्रस्तुति दी इसमें राग मेघ व मियाँ मल्हार पर आधारित शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति और भरतनाट्यम, ओडिसी व कथक शैली में नृत्यमय वर्षा की अभिव्यक्ति एवं वृक्षों, पत्तियों और वनों की सजीव छवि ओडिसी और समकालीन नृत्य के माध्यम से प्रकृति के महत्व का चित्रण किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी एवं इंडियन आयल का सहयोग रहा ।

कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया गया

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )