ग्रेटर नोएडा। विभाग का सर्वर डाउन होने से धनतेरस का शुभमुहूर्त निकल गया और 200 से अधिक लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। हालांकि देर शाम तक रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अफसरों का कहना है कि बाकी रजिस्ट्री अगले कार्य दिवस में की जाएगी।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों लोगों ने धनतेरस के दिन संपत्ति खरीदने की तैयारी की थी। फ्लैट, जमीन, कार समेत अन्य संपत्ति खरीदने के समय लोग शुभ मुहूर्त का ध्यान रखते है। धनतेरस को भी काफी शुभ माना जाता है। इस कारण शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर भी काफी भीड़ रही। सुबह से ही लोग रजिस्ट्री कराने पहुंच गए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। नोएडा के तीनों कार्यालय में करीब 120, दादरी में 170 और जेवर व सदर कार्यालय में 120-120 के आसपास रजिस्ट्री हो सकी। करीब 500 रजिस्ट्री हो सकी है। एआईजी द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने बताया कि सामान्य रूप से रोजाना 7-8 करोड़ रुपये का राजस्व रजिस्ट्री से मिलता था, लेकिन शनिवार को करीब 12 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।