नोएडा। शहर में सिटी बस संचालन की तैयारी में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण 54 बस शेल्टर को संवारेगा। इन बस शेल्टर की टूट-फूट व अव्यवस्था को दूर करते हुए नए सिरे से बनाया जाएगा। पहले चरण में वर्क सर्कल-1 के क्षेत्र में आने वाले 13 बस शेल्टर का चयन किया गया है। इनको संवारने के लिए एजेंसी चयन को प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है।
इस पर करीब 19 लाख 24 हजार रुपये की लागत अनुमानित है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी चयन के साथ इन बस शेल्टर का काम शुरू करवा दिया जाएगा। 41 बस शेल्टर के लिए आगे योजना बनाई जाएगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 500 सिटी बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए तीनों प्राधिकरण की विशेष प्रायोजन संस्था (एसपीवी) गठन की प्रक्रिया पिछले तीन महीनों से चल रही है। इनमें 300 बसें नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र को मिलनी हैं। संचालन शुरू होने पर बस स्टॉप जरूरी होंगे। शहर की प्रमुख सड़कों पर प्राधिकरण ने डीटीसी और पूर्व में नोएडा मेट्रो की तरफ से चलाई जाने वाली फीडर बसों के लिए बस शेल्टर बनवाए हुए हैं। अब इनको नए सिरे से संवारने की योजना है