• Sun. Oct 26th, 2025

दिल्ली: कृत्रिम बारिश से पहले भीगेगी राजधानी दो दिन बूंदाबांदी

राजधानी में शनिवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान पारा 16 डिग्री के पास लुढ़क गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा। साथ ही, आद्रता का स्तर 94 से 38 फीसदी रहा। ऐसे में सुबह और शाम को सूरज ढलते ही लोगों को ठंडक महसूस हुई। वहीं, दिन के समय सूरज ने हल्की गर्मी का अहसास कराया। इस दौरान आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लोधी रोड, पालम और रिज में न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहेगा हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी। साथ ही, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 27 अक्तूबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। अच्छी बात यह कि इसका असर दिल्ली तक देखा जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदलने वाला है। दिल्ली में कृत्रिम बारिश से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो हल्की बूंदाबांदी सकती है। मौसम विभाग ने 27 अक्तूबर की शाम और 28 की सुबह हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

26 अक्तूबर से दिखने लगेगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 26 अक्तूबर से ही मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगेगा। 26 अक्तूबर की शाम से दिल्ली में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जाने लगेगी। हालांकि, 25 और 26 अक्तूबर को दिल्ली में सुबह के वक्त धुंध का प्रकोप देखा जा सकता है। इसके बाद मौसम तेजी से करवट लेगा। 27 अक्तूबर को दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 अक्तूबर की शाम या रात को हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में 28 अक्तूबर को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम में आया यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिखाई देगा।

28 को भी बारिश, प्रदूषण से राहत के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 से 29 अक्तूबर की सुबह तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी मैदानों तक देखा जाएगा। दिल्ली-एनसीआर भी इस पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहेगा। दिल्ली में 27 अक्तूबर की शाम या रात को बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखी जाएगी। साथ ही, 28 अक्तूबर को सुबह के वक्त दिल्ली में एक या दो बार गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। इससे प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है।

29 अक्तूबर को कराई जानी थी कृत्रिम बारिश
इसके बाद दिल्ली में 29 और 30 अक्तूबर की सुबह को हल्की धुंध देखी जाने का अनुमान है। गौर करने वाली बात यह कि मौसम में आने वाला यह बदलाव दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए घोषित डेट 29 अक्तूबर से पहले देखा जाएगा। दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल किया था। दिल्ली सरकार ने कहा था कि 28, 29 और 30 अक्तूबर को दिल्ली पर बादलों की सघनता देखी जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *