• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

कानपुर में हाइटेंसेशन लाइन की चपेट में आने से लाइन में को हालत नाजुक

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
कानपुर केस्को की लापरवाही से बर्रा रामगोपाल चौराहा पर फिर एक बार लाइनमैन की जान जाते बची, गलतजगह का शटडाउन करने से लाइन मैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि समय रहते इलाके के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचा दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर कर दिया गया है।

दूसरी जगह का शटडाउन लेने पर हुआ हादसा

मूलरूप से बांदा निवासी अनिकेत यादव (35) कल्याणपुर में किराये के मकान में पत्नी नीलम व दो बच्चों के साथ रहते है। अनिकेत गुजैनी सबस्टेशन में सविंदाकर्मी लाइनमैन के रूप में तैनात हैं। मंगलवार सुबह अनिकेत साथी कर्मचारी प्रदीप उर्फ राजा व ड्राइवर आदेश कुमार के साथ रामगोपाल चौराहा स्थित फाल्ट सही करने गए हुए थे। साथी लाइनमैन प्रवीण ने बताया कि लाइन सही करने के दौरान अनिकेत ने एसएसओ संतोष कुमार से वैष्णवी विहार का फीडर बंद करने के लिए शट डाउन मांगा था। लेकिन संतोष कुमार ने सीपीडब्ल्यू का फीडर बंद कर दिया।

अनिकेत जैसे ही लाइन सही करने के लिए खंभे पर चढ़े तभी 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर गिर पड़े। मोहल्ले के लोगों और साथी कर्मचारियों ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत पर उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

लापरवाही करने पर जेई बर्खास्त

एक्सईएन आरके परमार ने बताया कि लापरवाही बरतने पर एसएसओ संतोष कुमार व जेई आरपी पाल को बर्खास्त किया गया है। वहीं गुजैनी कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि लाइनमैन की हालत स्थिर है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पूरे मामले में केस्को के अफसरों ने जांच बैठा दी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *