दिल्ली सरकार वजीराबाद बैराज से सोनिया विहार तक यमुना नदी के करीब 6 से 8 किलोमीटर के हिस्से में क्रूज सेवा शुरू करने जा रही है। फरवरी से लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। इसकी वजह इस क्षेत्र का क्रूज के लिए मुफीद होना यानी पर्याप्त और स्वच्छ पानी का होना है। यहीं से दिल्ली की प्यास बुझाने लायक पानी की सप्लाई भी होती है। यही वजह है कि इस हिस्से में पानी इतना साफ है कि अन्य राज्यों की तरह यहां वाटर स्पोर्ट्स और टूरिज्म की काफी संभावना है। सोनिया विहार पुस्ते और कालिंदी कुंज के हिस्से के पानी की तुलना करने पर सोनिया विहार वाला पानी करीब 150 से 200 गुना ज्यादा साफ है। यमुना के अधिकतर हिस्से में क्रूज अभी सपना
दिल्ली, खासकर ओखला, कालिंदी कुंज, सराय काले खां, आईटीओ और गीता कॉलोनी जैसे इलाके के लोगों के लिए ये सुविधा अभी दूर की कौड़ी है। वजह इसका सालभर सूखा, उथला और मलबे से भरा दिखना है। बरसात में ही यह हिस्सा कुछ हद तक पानी से भरता है, लेकिन वह भी ज्यादा दिन नहीं टिकता। यही वजह है कि बाकी हिस्सों में क्रूज चलाना अभी संभव नहीं है।

