Report By-Prashant Sharma Moradabad(UP)
यूपी के मुरादाबाद में नेपाल में आयोजित हो रही साउथ एशियन एरोबिक्स चैंपियनशिप में मुरादाबाद की तीन खिलाड़ी छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, मुरादाबाद के विभिन्न स्कूलों की यह तीनों खिलाड़ी नेपाल के काठमांडू में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर अपने शहर मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी। मुरादाबाद की इन तीनों बेटियों की जीत के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही उनके अभिभावक और महानगर वासी इन खिलाड़ी छात्राओं की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं।
26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक नेपाल में फुज़ैल इनडोर स्टेडियम काठमांडू में होने वाली साउथ एशियन एरोबिक्स चैंपियनशिप में मुरादाबाद शहर से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें अंडर 17 स्पोर्ट्स में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल की गीतिका गौड़, अंडर 9 स्पोर्ट्स एरोबिक्स में सोनारिका यदुवंशी, स्पोर्ट्स एरोबिक्स में सेंट मैरी से विदुषी पाल शामिल हैं,इन तीनों ही खिलाड़ियों के कर्नाटक में हुए नेशनल चैंपियनशिप स्पोर्ट्स एरोबिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिप्टन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या माला पाठक,उपप्रधानाचार्या, संगीता सिन्हा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका अल्पना रीतेश गुप्ता, सचिव रिम्पी सिंह, अध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष अमित भंडारी,नीलू सिन्हा, उत्तर प्रदेश के सचिव एम एल साहू ने बधाई देते हुए इन्हें आगामी प्रतियोगिता में जीत के लिए प्रोत्साहित भी किया। मुरादाबाद की यह तीनों खिलाड़ी छात्राएं अब नेपाल में जीत का परचम लहरा कर अपने शहर मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें इसके लिए हर कोई दुआएं कर रहा है।