जिले के कस्बों, नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन ने मिनी बसें प्रदान करने की योजना शुरू की है। इसके तहत अब तक जिले में कुल दस मिनी बसें पहुंची हैं। इनमें से दो बसें ग्रेटर नोएडा को मिल चुकी हैं, जबकि आठ बसें नोएडा डिपो को दी गई हैं। फिलहाल ये बसें नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में खड़ी हैं।
इन बसों का संचालन नोएडा से ग्रेटर नोएडा होते हुए जेवर, दनकौर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, दादरी, एनटीपीसी और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। इसी उद्देश्य से दस रूट तय किए गए हैं। मिनी बसों के लिए डीजल की व्यवस्था नहीं
नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मिली मिनी बसों के लिए अभी तक डीजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। दोनों स्थानों पर केवल सीएनजी पंप हैं, जबकि बसों को डीजल की आवश्यकता है। डीजल की सप्लाई कहां से की जाएगी, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। रखरखाव शुल्क अधिक मांगे जाने पर हो रहा विलंब
मिनी बसों के रखरखाव की जिम्मेदारी निर्माण कंपनी की होगी। इस संबंध में कंपनी और निगम के बीच वार्ता जारी है। कंपनी की ओर से अधिक रखरखाव शुल्क मांगे जाने के कारण प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।

