• Sun. Aug 3rd, 2025

Jyotirmath: हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को होंगे बंद

अभी तक यहां 2.28 से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक यहां 2.28 से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई थ्री। बरसात में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। इन दिनों यहां प्राकृतिक नजारा देखने लायक रहता है। हिम सरोवर के आसपास ब्रह्मकमल सहित अन्य प्रजाति के फूल लिखे हुए हैं।

हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस बार हेमकुंड साहिब में अब तक 2.28 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *