यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची का निराकरण 11 दिसंबर तक किया जाएगा। बोर्ड की ओर से 59 केंद्रों की जारी सूची में 35 आपत्तियां आई हैं। वहीं 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की बोर्ड की ओर से फाइनल सूची जारी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यूपी बोर्ड की ओर से पहले राउंड में जारी की गई सूची में कुल 59 केंद्र बनाए गए थे। इसमें से पुराने 10 केंद्रों को काटा गया था और आठ नए केंद्र बनाए गए हैं।
कुल बनाए गए 59 केंद्रों में से 35 केंद्रों ने डीआईओएस कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से 10 दिसंबर तक बैठक में आई आपत्तियों और केंद्रों की सूची पर चर्चा होगी। 11 दिसंबर को यहां से फाइनल सूची शासन को भेज दी जाएगी। उसके बाद फाइनल केंद्रों की सूची जारी होगी।