महोबा में शादी की रस्मों के दौरान अचानक दूल्हे की प्रेमिका के पहुंच जाने पर दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया तो वहीं दूल्हे की प्रेमिका ने भी जमकर हंगामा कर हो रही शादी को रुकवाया है। दुल्हन पक्ष द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बा मुश्किल मामले को शांत कराकर सभी पक्षों को थाने में लाया गया है जहां आपसी सहमति बनाने की कोशिश की गई। दुल्हन पक्ष ने विवाह में हुए खर्च की अदायगी की मांग की है और शादी से इनकार कर दिया है। जबकि प्रेमिका दूल्हा बने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
दरअसल आपको बताते हैं कि पूरा मामला जनपद के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्यावन गांव का है। जहां रहने वाले हरप्रसाद की पुत्री गायत्री के विवाह की रस्में हो रही थी। जनपद के ही गोरहारी गांव से दुल्हा बने ब्रजकिशोर प्रजापति की बारात दरवाजे पहुंचते ही सभी विवाह की रस्मों में जुटे हुए थे। इसी दौरान अचानक तीन बच्चों की मां ने आकर शादी में बवाल कर दिया। हमीरपुर जनपद के राठ निवासी तीन बच्चों की मां संतोषी ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताकर जमकर हंगामा किया। शादी में दूल्हे की प्रेमिका होने की सच्चाई समाने आने पर दूल्हे को जयमाला डालने जा रही दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया। दूल्हे की प्रेमिका ने विवाह कार्यक्रम में जमकर बवाल करते हुए शादी को ही रुकवा दिया तो वही दुल्हन पक्ष ने भी शादी करने से मना कर पुलिस को सूचना दे दी। रात में चल रही विवाह की रस्मों में हो रहे हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की बहुत कोशिश की मगर मामला बनता न देख सभी पक्षों को थाने लाकर आपसी सहमति बनाने में पुलिस जुटी रही। होने वाले पति की प्रेमिका को देख दुल्हन गायत्री ने विवाह से इनकार किया है वह बताती है कि उसके और परिवार के साथ यह धोखा है। शादी के पहले ऐसी कोई बात नहीं बताई गई थी और अचानक शादी के दिन प्रेमिका ने आकर दूल्हे की सच्चाई उजागर कर दी है। ऐसे में दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी में खर्च हुए रुपए की अदायगी किए जाने की मांग पुलिस से की है। दुल्हन के परिवार का कहना है की शादी में तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं जिसे वर पक्ष से दिलाया जाए।
विवाह कार्यक्रम में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका संतोषी बताती है कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। रिश्तेदारी के माध्यम से उसकी मुलाकात ब्रजकिशोर से हुई थी और दोनों के बीच नजदीकी होने के बाद ब्रजकिशोर ने उसकी मांग में सिंदूर भर कर शादी की थी 4 वर्ष से वह दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे जिसके चलते पति ने भी उसे छोड़ दिया है और अब ऐसे में अचानक बिना बताए ब्रजकिशोर द्वारा विवाह किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर वह 80 किमी. की दूरी तय कर हमीरपुर के राठ से स्यावान गांव पहुंची है। प्रेमिका ने दुल्हा बने प्रेमी का विवाह रुकवा दिया है और खुद प्रेमी से विवाह करने की जिद पर अड़ी हुई है। उसका कहना हैं कि हम पति पत्नी की तरह रह रहे थे ऐसे में उसकी ब्रजकिशोर के साथ शादी नही हुई तो वो आत्महत्या कर लेगी।
वहीं दूसरी तरफ दूल्हा बने प्रेमी ब्रजकिशोर ने महिला के सभी को भी बेबुनियाद बताया और कहा कि उसकी सिर्फ महिला से फोन पर बात होती थी उससे उसका कोई संबंध नहीं है और वह उससे शादी नहीं करेगा। उसने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। एक तरफ दुल्हन ने दूल्हे की सच्चाई जान विवाह करने से मना किया है तो वहां दूसरी तरफ दूल्हा बने प्रेमी ने प्रेमिका से शादी से मना किया है। ऐसे में पुलिस अब मामले को आपकी सहमति से सुलझाने में जुटी हुई है और सभी पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं।