नोएडा। निजी कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग के टीबी विभाग का के कर्मचारियों का इंटरनेट को 20 दिनों से बंद कर रखा है। इसको लेकर कंपनी को 26 ईमेल किए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से विभाग का कोई भी काम ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि टीबी विभाग ने 2018 में 20 इंटरनेट कनेक्शन लिए थे। कर्मचारी टैबलेट पर काम कर रहे हैं। इससे काम प्रभावित हो रहा है। मरीजों की संख्या, अकाउंट नंबर, मरीजों को दी जाने वाली दवा, पंजीकरण आदि जानकारी अपलोड नहीं नहीं हो पा रही है।
जिला टीबी अधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि एक साल पहले ही 20 सितंबर तक का बिल जमा कर दिया गया है। कंपनी को इसके बारे में अपडेट भी करा दिया गया है। बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।