दर्ज मुकदमे वापस लेने और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए
नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 इस कार्यालय पर किसान परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया, यह प्रदर्शन शुक्रवार को सोरखा गांव में अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण की टीम और किसानों में हुई झड़प के बाद किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर किया गया है। जिसको लेकर अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है और प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं।
किसान नोएडा प्राधिकरण कहां घेराव करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग है कि किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाए और प्राधिकरण में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य पर भी मामले में कार्रवाई की जाए। शुक्रवार को सोरखा गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों पर लाठी चलाई जाने का वीडियो वायरल होने के बाद से यह मामला गरम हो गया है. किसानों की पिटाई के बाद सैकड़ो किसान सेक्टर 113 कोतवाली का घेराव किया था. किसानों को गुस्से को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। एक अन्य पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को रिपोर्ट भेज दी थी। इसी के साथ ही किसानों की शिकायत पर पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के दो सहायक प्रबंधक और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
लेकिन शनिवार को प्राधिकरण की ओर से जब कर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तो किसान नाराज हो गए और उन्होंने पंचायत कर नोएडा प्राधिकरण का घेराव का फैसला लिया इसी की फैसले के तहत किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों के साथ मारपीट की और उल्टे किसानों पर ही फिर दर्ज की जा रही है जो ठीक नहीं है.