नोएडा के एक डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ घरेलू सहायिका द्वारा की गई क्रूरता का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सहायिका बच्ची को काटती मारती और जमीन पर पटकती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने सहायिका को हिरासत में ले लिया है। दंपती ने बच्ची के शरीर पर निशान देखने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।
नोएडा के एक डे-केयर सेंटर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-142 स्थित डे-केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची से मेड ने क्रूरता की हदें पार की हैं। पुलिस शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए निर्दयता करने वाली सहायिका को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उससे घटना की जानकारी की और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैसे सामने आई मेड की हैवानियत?
सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रहने वाले दंपती अपनी 15 माह की बच्ची को डे-केयर में भेजते थे। वहां घरेलू सहायिका उसकी देखभाल करती थी। वह दस दिन पहले ही डे-केयर में आई थी। दंपती ने बच्ची के पैर पर निशान देखकर डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें घरेलू सहायिका उससे निर्दयता करती नजर आई।