• Sat. Feb 22nd, 2025

फतेहपुर में उड़ाई गई आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां,बिना परमिशन निजी कार्यक्रम में कराया बारबालाओं का डांस

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

यूपी के फतेहपुर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के साथ धारा 144 लागू है। राजनैतिक दलों के नेताओं को जनसभा कराने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी जरूरी है। वही आम जनता को किसी भी कार्यक्रम में बार बालाओं के डांस के लिए परमिशन लेना जरूरी है।लेकिन ऐसा होते नही दिख रहा है और बिना परमिशन के बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है।जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

गानों में ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

जिले के सोशल मीडिया में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जब जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि बार बालाओं के डांस का वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर चौकी के नई बस्ती पक्के तालाब के पास स्थित एक घर पर कार्यक्रम के बाद बार बालाओं का डांस कराया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बार बालाओं के साथ युवक नाचते नजर आ रहे है।जहां भीड़ के रूप में कुछ महिलाएं और पुरूष भी खड़े नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि बार बालाओं का डांस कराने के लिए जिला प्रशासन से परमिशन नही लिया गया था।

अकिका कार्यक्रम में कराया गया बारबालाओं का डांस नोट लुटाते नजर आए लोग

जानकारी करने पर पता चला आबूनगर के नई बस्ती मुहल्ले में एक घर में बच्ची का अकिका (मुण्डन कार्यक्रम) कार्यक्रम में खाना पीना कराने के बाद बारबालाओं का अश्यालील नृत्य कार्यक्रक कराया गया मुहल्ले के लोगों सहित दूर दराज से आये लोगों ने बारबालाओं के साथ रुपये लुटाते हुवे अश्यालीलता से डांस किया जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया

चौकी के चंद कदम की दूरी पर होता रहा बारबालाओं का नृत्य पुलिस रही सोती

बारबालाओं के अश्यालील नृत्य का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है कि चौकी आबूनगर के चंद कदम की दूरी का है जंहा बड़े उत्साह से अकिका कार्यक्रम का आयोजन कर रात में बारबालाओं का डांस प्रोग्राम रखा गया और तेज गानों में देर रात जमकर आदर्श आचार संहिंता की धज्जियां उड़ाते हुवे डांस किया गया आबूनगर चौकी की पुलिस सोती रही बारबालाओं के डांस को बंद करने की जगमत नहीं किया हद तो तब हो गयी जब फोन कर चौकी प्रभारी सहित कोतवाल से मामले पर जानकारी लिया गया तो उन्हें मामले की जानकारी ही नहीं तो अब कैसे चुनाव आयोग कराएगा आदर्श आचार संहिंता का पालन।

वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस बनी अनजान

इस मामले में चौकी प्रभारी धनंजय कुमार सरोज से फोन से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि बार बालाओं के डांस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नही है न ही उन्हें कोई वायरल वीडियो मिला है देखते हैं, क्योंकि परमिशन लिया गया होता तो प्रार्थना पत्र चौकी में उपलब्ध होता। वीडियो के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *