• Sun. Jul 7th, 2024

UP-राजधानी लखनऊ में बहुप्रतीक्षित लखनऊ टाइम्स फैशन वीक 2023 का हुआ आयोजन,फैशन शो में कई युवक युवतियों ने लिया भाग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुप्रतीक्षित लखनऊ टाइम्स फैशन वीक के द्वितीय संस्करण का “होटल होलीडे इन” में आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर के परिधानों में देश की नामी गिरामी मॉडल वर्क करती नजर आई। बता दे की, लखनऊ टाइम्स फैशन वीक का यह दूसरा एडिशन है जो, दो दिनों तक चला जिसमें देश के विभिन्न शहरों से फैशन डिजाइनर जैसे श्रवण कुमार,रीना ढाका,प्रशांत मजूमदार,एली शर्मा, इसके अलावा तमाम फैशन डिजाइनर अपने कलेक्शन का प्रदर्शन करते दिखे। वही फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी विश्व की अग्रणी नेचुरल डाई निर्माता एएमए हर्बल व उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के सहयोग से अपने डिजाइंस का प्रदर्शन करती नज़र आयी। इन सभी डिजाइंस में नेचुरल डाई का प्रयोग किया गया।

दो दिवसीय इस इवेंट्स में 10 शो हुए। जिसमें श्रद्धा चौधरी, आस्था पोखरियाल,दीप्ति गुलजार जैसी नामी ग्रामीण मॉडल ने वाक किया। इस कार्यक्रम में मॉडल के जलवों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। और लोगों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा । यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा। खास तौर से इस कार्यक्रम में खादी को प्रमुखता देते हुए लोगों के बीच खादी की महत्वता को समझने का प्रयास किया गया। और खादी हमारे लिए क्यों जरूरी है। लोगों को दर्शाने की कोशिश की गई। जिस तरीके से लोग तमाम नए-नए फैशन की तरफ बढ़ रहे हैं। और खादी पीछे होता जा रहा है। उसी को देखते हुए खादी की महत्वता लोगों के बीच रखना और लोगों को यह समझना की, खादी का उपयोग कर एक तो, आप अपनी संस्कृति और अपने देश प्रेम को दिखा सकते हैं। साथ ही खादी कितना खूबसूरत दिख सकता है यह भी दर्शाने की कोशिश की गई। जो कोशिश काफी हद तक सफल नजर आई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *