• Tue. Nov 5th, 2024

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की सीटों के तस्वीर नहीं हुई साफ,लेकिन सपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट

Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

क्या पर्दे के पीछे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है? समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी आरएलडी को 7 सीट देने की बात की थी, जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने X पर जानकारी देते हुए लिखा था ,कांग्रेस से 11 सीटो पर चुनावी मैदान में लड़े, अखिलेश यादव के ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान आया था, कि हमारी समाजवादी पार्टी से बात हो रही है। कांग्रेस के किसी भी सीनियर लीडर ने अखिलेश यादव के बयान का खंडन नहीं किया था ।लेकिन इसपर चर्चा यह हो रही थी कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को समाजवादी पार्टी 11 सीट अब देगी , क्योंकि अब लग रहा है समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है ।

जिस तरह आकलन लगाया जा रहा था, कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 55 से 60 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है तो कहीं ना कहीं यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 11 सीट पर आरएलडी 7 सीट पर और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं ,कि चंद्रशेखर रावण को एक सीट दी जा सकती है उत्तर प्रदेश में विपक्ष का बड़ा चेहरा अखिलेश यादव आज के समय में है ।जिस तरह से बिहार के अंदर नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़कर एक बार फिर एनडीए के साथ अपनी सरकार बना ली है क्या उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में किसी तरह की फूट ना पड़े इसको लेकर लगातार सीट शेयरिंग का फार्मूला पर्दे के पीछे तय हो चुका है

समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव की पहली सूची जारी की है संभल (07) से शफीकुर्रहमान बर्क,फिरोजाबाद (20) से अक्षय यादव,मैनपुरी (21)से डिंपल यादव,एटा (22)से देवेश शाक्य,बदायूं (23) से धर्मेंद्र यादव,खीरी (28) से उत्कर्ष वर्मा,धौरहरा (29) से आनंद भदौरिया,उन्नाव (33) से अनु टंडन,लखनऊ (35) से रविदास मल्होत्रा,फर्रुखाबाद(40) से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य,अकबरपुर (44) से राजाराम पाल,बांदा (48) से शिव शंकर सिंह पटेल,फैजाबाद (54) से अवधेश प्रसाद,अंबेडकर नगर (55) से लालजी वर्मा,बस्ती (61) से रामप्रसाद चौधरी,गोरखपुर (64) से काजल निषाद को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी आज समाजवादी पार्टी ने घोषित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *