सूत्रों की मानें तो प्राधिकरण ने इसके लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय मांगा है। इस कार्यक्रम में 700 करोड़ रुपये की आगामी परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्राधिकरण करवाएगा। इस तरह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय मिलते ही करीब 1400 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं की तस्वीर साफ हो जाएगी। एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास, सेफ सिटी, मेट्रो समेत अन्य परियोजनाएं शुरू होंगी। इनके अलावा शहर में विकास की कई नई परियोजनाएं बारिश बंद होने के साथ शुरू हो जाएंगी।
एक्सप्रेस-वे पर दो नए अंडरपास-
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर झट्टा, सुल्तानपुर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होना है। इसके लिए प्राधिकरण एजेंसी का चयन कर चुका है। दोनों अंडरपास की लागत करीब 180 करोड़ रुपये है। नोएडा प्राधिकरण ने शहर को और सुरक्षित बनाने के लिए सेफ सिटी परियोजना विकसित करने के लिए टेंडर किया हुआ है। परियोजना की लागत करीब 202 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि जल्द टेंडर खोल कर एजेंसी का चयन किया जाएगा।

