ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों को दो दिनों से पानी की संमस्या से जूझना पड़ रहा है। निवासियों का आरोप है कि पिछले कई दिन से पानी की समस्या बनी हुई है और अब यह गंभीर होती जा रही है। उनका कहना है कि सोसाइटी में लगी पानी की तीन मोटरों में से दो मोटर लंबे समय से खराब पड़ी हैं। तीसरी मोटर भी बार-बार खराब हो रही है। मोटर ठीक होने पर उसका स्टार्टर फेल हो जाता है।
निवासी ने बताया कि मेंटेनेंस टीम के पास न तो स्टैंडबाय व्यवस्था है और न ही टैंकर से पानी की सप्लाई कराई जा रही है। निवासियों को बार-बार झूठा आश्वासन दिया जाता है कि दो घंटे में पानी आ जाएगा लेकिन पिछले 2 दिन से सोसायटी में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। लगभग हर हफ्ते 2-3 दिन पानी की ऐसी ही समस्या बनी रहती है। पानी नहीं आने के कारण लोगों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। इसके साथ ही मेंटेनेंस की ओर से टैंकर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
निवासी पानी की एक एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं। निवासियों ने बताया कि पानी नहीं आने के कारण पास की सोसाइटियों में रहने वाले रिश्तेदारों के घरों में जाकर रोजमर्रा के कार्यों को कर रहे हैं।