सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सेक्टर-1 गोल चक्कर से सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन तक की सड़क रीडिजाइन होगी। सड़क पर राहगीरों के लिए फुटपाथ दुरुस्त किए जाएंगे। बारिश का पानी कहीं पर न रुकने पाए यह सुनिश्चित किया जाएगा।सेक्टर-15 नयाबांस गांव के सामने की तस्वीर भी बदलेगी। यहां पर खुले में बिखरे बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। इसके साथ ही सड़क पर होने वाली अवैध पार्किंग हटेगी। यह निर्देश सोमवार को निरीक्षण कर प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने दिया। सीईओ ने बैठक कर इंजीनियरों से तीन दिन के अंदर सड़क रीडिजाइन किए जाने की सर्वे रिपोर्ट मांगी है। सीईओ के निरीक्षण में सामने आया कि सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास रजनीगंधा चौराहे की तरफ सड़क किनारे पानी भरा हुआ है। यहां पर सर्विस रोड ऊंची और मुख्य सड़क नीची है। सीईओ ने देखा कि फुटपाथ काफी कम हिस्से में बने हैं, जहां पर बने हैं वह भी टूटी-फूट हालत में हैं।
सेक्टर-128 गोल चक्कर को संवारा जाएगा
सेक्टर-98 हाजीपुर अंडरपास के उस पार सेक्टर-128 गोल चक्कर पर सुबह और शाम व्यस्त समय में वाहनों का जाम लग रहा है। कारण सेक्टर-98 की तरफ से जाने वाले, सेक्टर-128, 129 की तरफ से आने वाले वाहनों का इस गोल चक्कर पर फंसना है। यह गोलचक्कर बड़ा भी है। इसको देखते हुए सीईओ डॉ लोकेश एम ने इस गोल चक्कर को छोटा करने और ट्रैफिक के हिसाब से मोड़ डिजाइन करने और गोल चक्कर को संवारने के निर्देश दिए हैं।