Report By-Irshad Khan Hamirpur(UP)
यूपी के हमीरपुर में सर्द हवाओं के चलने से लोगों पर सर्दी का कहर टूट रहा है। सुबह शाम कोहरा होने से लोग सर्दी से कांप रहे है। जरा सी लापरवाही से लोग सर्दी की चपेट में आ रहे है। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे है। इन दिनों लोगों पर सर्दी का सितम टूट रहा है। सुबह से कोहरा होने से राजमार्ग में वाहन रेंगते हुए नजर आए। स्टेशन में ट्रेनें भी देरी से पहुंची। कोहरा के बीच छात्र स्कूल जाते हुए दिखे।पालिका ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव की संख्या बढ़ा दी है। बस स्टैंड सहित रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव धधक रहे है। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है इसके बाद भी सर्दी से निजात नहीं मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गोशालाओं में गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे है जबकि गोवंशों को गुड़ खिलाया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉ राजेश भट्ट का कहना है कि सर्दी के मौसम में बच्चों और बजुर्गो का सर्दी की चपेट मेंआने का खतरा अधिक रहता है इसलिए लोग सर्दी से बचाव करें।
हमीरपुर जनपद में मौसम के पहले भीषण कोहरे ने हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। वाहन चालक हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए आगे बढ़ते दिखे। सवेरे हाईवे पर दृश्यता महज 30 मीटर थी। पारा भी दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को दो डिग्री नीचे चला गया। सवेरे न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।हालांकि हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। दिसंबर का महीना समाप्त होने की ओर है। सर्दी भी अब रंग में आ चुकी है। सुबह घने कोहरे के साथ हुई। जैसे पौ फटी वैसे ही कोहरे की चादर और घनी होती चली गई। कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वाहन चालक हेड लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए। सवेरे दृश्यता महज 30 मीटर के आसपास थी। इसके आगे का दिखना मुश्किल हो गया था। सवेरे न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया। सर्द हवाएं भी लगातार बहती रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सुबह 11 बजे के बाद हल्की-फुल्की धूप के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत महसूस की।