• Wed. Jan 15th, 2025

खेल के मैदान में जहर घोल रहा इंजेक्शन का साया, उम्मीद जगाने निकली कार्तिक शिक्षण संस्थान की पहल…

Byadmin

Feb 23, 2024 #game, #physical
Report By : ICN Network Ankit Srivastav NCR
खेलों का मैदान सिर्फ शारीरिक दमखम का ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता का भी मंच है। लेकिन इस मैदान पर एक छुपा हुआ दुश्मन खिलाड़ियों को निशाना बना रहा है – इंजेक्शन वाला नशा। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम (पूर्व नाम सोनकपुर स्टेडियम) में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के अंतर्गत कार्तिक शिक्षण संस्थान टीआई परियोजना मुरादाबाद द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।

अवधेश कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक, ने स्टेडियम के सभी कोच और खेल अधिकारियों को “कार्तिक शिक्षण संस्थान” के टीआई परियोजना के तहत परियोजना निदेशक जयशंकर शर्मा के निर्देश अनुसार किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इंजेक्शन से नशा करने के खिलाड़ियों, उनके खेल और समाज पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि कैसे यह नशा एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस बी, सी जैसी गंभीर बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ा देता है।

अवधेश कुमार सिंह ने खेल अधिकारी प्रेम कुमार को एचआईवी और ओएसटी के बारे में आवश्यक जानकारी से युक्त आईईसी पोस्टर प्रदान किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है। खेल के मैदानों को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए और भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। लेकिन आज का दिन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इस बैठक में प्रदीप सक्सेना, शिवम कुमार, प्रेम कुमार (आरएसओ), अंकित अग्रवाल और ओआरडब्ल्यू विकास भटनागर भी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *