Report By : Rishabh Singh,ICN Network
झांसी रूट पर जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार की गति प्रति घंटे किलोमीटर दौड़ने की गति को बढ़ाने का फैसला किया गया है ।कानपुर सेंट्रल स्टेशन से वाया उरई, झांसी, इटारसी, भोपाल होकर मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर ट्रेनों की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे और बढ़ाने के निर्देश दिए है । अब झांसी रूट पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी। अभी तक इस रूट पर करीब 100 ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही हैं ।
सीतापुर मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट का एक्सप्रेस 12108, गोरखपुर-मुंबई एलटीटी इंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20104, कुशीनगर त्रि सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22537, पुष्पक ट्रे सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12533 सेंट्रल स्टेशन से होकर मुंबई जाती हैं। ये ट्रेनें कानपुर से होकर भीमसेन स्टेशन और आगे झांसी रूट पर चलती हैं। एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे ट्रैक ट का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों से चर्चा की। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि भीमसेन-झांसी रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर – दी गई है। अभी तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहीं थीं। निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया गया है।