कानपुर के थाना सचेडी इलाके में स्थित चकरपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने चौकी इंचार्ज सिपाही की प्रताड़ना से पीड़ित होकर फांसी लाकर आत्महत्या कर ली।मृतक ने मरने से पहले अपना एक वीडियो जिसमे चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए वायरल कर दिया है।जिसमे पुलिस अधिकारी द्वारा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चकरपूर सब्जी मंडी में सब्जी का कारोबार करने वाला सुनील कुमार ने मरने से पहले वीडियो में कहा की चकरपुर चौकी इंचार्ज और सिपाही उससे काफी परेशान कर प्रताड़ित करते है जिससे सब्जी विक्रेता सुनील कुमार छुब्द हो कर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मृतक की मां ने बताया की सुनील बेरोजगार होने की वजह से पांच हजार रूपए लेकर सब्जी की दुकान लगाई तभी चौकी इंचार्ज के नाम से एक युवक सब्जी मंगाई जिस पर सुनील ने मनाकर दिया जिस पर चौकी इंचार्ज और सिपाही मंडी आकार सारी सब्जी फेंक दी और सारा पैसा छीन लिया।जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।