हाल ही में इजरायली आर्मी के चीफ ने चेतावनी दी है कि हमास लड़ाकों के साथ चल रहा युद्ध कई महीनों तक चलने वाला है। हर्जी हलेवी ने कहा ‘इस समस्या का कोई जादुई समाधान नहीं है।’ बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी थी कि अभियान खत्म होने के करीब नहीं है। इजरायल के अनुसार, मंगलवार को उसने 100 से ज्यादा इलाकों पर हमला किया। मीडिया रिपोट के अनुसार, मध्य गाजा में इजरायल का अभियान बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के की मानें तो 20,915 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है। युद्ध 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमलों के बाद शुरू हुआ। हमास के आतंकी इजरायल में अचानक घुस गए और आम लोगों को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने 1400 लोगों को मार डाला और 240 से ज्यादा को बंधक बना लिया। युद्ध कई और महीनों तक चलेगा
इसको लेकर मंगलवार को इजरायली डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ हरजी हलेवी ने कहा कि युद्ध कई और महीनों तक चल सकता है। ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि हमारी उपलब्धियां लंबे समय तक संरक्षित रहें। उन्होंने ये भी बताया कि ‘जब किसी आतंकी संगठन को पूरी तरह से खत्म करने की बात आती है तो लड़ाई में डटे रहने के अलावा कोई शॉर्टकट नहीं होता है।’ फिलहाल तो एक बार फिर गाजा में इंटरनेट और टेलीफोन सर्विस पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। इसको लेकर सोमवार को नेतन्याहू ने हमास की कैद में बंधक बनाए गए लोगों को लेकर कहा कि हम सैन्य दबाव के बिना अपहृत लोगों को रिहा नहीं करा पाएंगे, हम लड़ना बंद नहीं करेंगे।’