• Thu. Apr 17th, 2025

दिल्ली से देवरिया जा रही बारात की कार आगरा एक्सप्रेस – वे पर हुई हादसे का शिकार ,दूल्हे समेत पांच लोगो की मौत

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
नोएडा-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के भाई समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।

सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से देवरिया जा रहे थे। कार की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। हादसा शनिवार देर रात हुआ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मरने वालों में दूल्हे का भाई भी शामिल है। हादसे के बाद घरवालों ने शादी कैंसिल कर दी है।

मरने वालों वालों की पहचान नोएडा के रहने वाले गौतम (दूल्हे का भाई), चंदन (32), सुदेश (28) और पटना निवासी संजीव शर्मा, प्रवीण के रूप में हुई है। नोएडा के रहने वाले राहुल, कुलदीप और गाजियाबाद के अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।

ACP एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के तिगड़ी में रहने वाले संतोष की 21 अप्रैल (आज) को शादी थी। बस और कारों से बारात नोएडा से देवरिया जा रही थी। अर्टिगा कार में 8 लोग सवार थे। इनमें दूल्हे का भाई भी था। तेज स्पीड और झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।

कार के पीछे-पीछे आ रहे अन्य बाराती हादसे के बाद वहीं रुक गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने घायलों को कार से निकाल कर एस एन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया। कार में शराब की बोतल भी मिली हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *