• Sat. Jan 31st, 2026

नोएडा: गोल्ड लाने वाले पहलवान को मिलेंगे 11 लाख

गोल्ड लाने वाले पहलवान को मिलेंगे 11 लाख, कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव ने की घोषणा
नोएडा। उत्तर प्रदेश सीनियर नैशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए जिला कुश्ती सीनियर पुरुष एवं महिला ट्रायल/चयन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को । सौहरखा कुश्ती अखाड़ा में की गई इस दौरान पहलवानों का हौसला बढ़ाने पहुँचे कुश्ती संघ गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष सतपाल यादव ने जिले के पहलवानों के लिए घोषणा की यदि कोई पहलवान गोल्ड लाता है तो उसे कुश्ती संघ की तरफ से 11 लख रुपए दिए जाएंगे।

साथी सभी पहलवानों के लिए कहा गया है कि जो भी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन फीस होगी उसे उसकी संघ द्वारा दी जाएगी पहलवानों को रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। अखाड़े में हुई कुश्ती की सभी फीस की एकमुश्त राशि आयोजको को नगद दी गई। आज कई रोमांचक कुश्ती गई विजेताओं को सम्मानित किया गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )