Report By-Kousar Alam Noida (UP)
Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने हाल ही में फूड पैकेज डिलीवर करने के लिए घोड़े की सवारी की। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुई। ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के बाद पेट्रोल की भारी किल्लत के चलते हैदराबाद में ये नजारा देखने को मिला, हालांकि अब ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल बंद हो गई है। हैदराबाद के एक डिलेवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में Zomato का डिलविरी ब्वॉय खाना पहुंचाने के लिए घोड़े की पीठ पर बैठकर जाता नजर आ रहा है। लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया है।दराबाद की बिजी रोड पर गाड़ियों के बीच ये डिलेवरी बॉय कंधे पर पार्सल लटकार कर जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है।
