Report By-Kousar Alam Noida (UP)
Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने हाल ही में फूड पैकेज डिलीवर करने के लिए घोड़े की सवारी की। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुई। ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के बाद पेट्रोल की भारी किल्लत के चलते हैदराबाद में ये नजारा देखने को मिला, हालांकि अब ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल बंद हो गई है।
हैदराबाद के एक डिलेवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में Zomato का डिलविरी ब्वॉय खाना पहुंचाने के लिए घोड़े की पीठ पर बैठकर जाता नजर आ रहा है। लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया है।दराबाद की बिजी रोड पर गाड़ियों के बीच ये डिलेवरी बॉय कंधे पर पार्सल लटकार कर जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है।
दरअसल मंंगलवार को पेट्रोल की कमी की वजह से पेट्रोल भराने के लिए कई लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। ऐसे में इस वीडियो को शेयर करने के साथ दावा किया जा रहा है कि पेट्रोलपंप पर लगी इन्हीं लंबी लाइनों की वजह से ही डिलेवरी बॉय ने खाना पहुंचाने का ये रास्ता ढूंढा।
वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय किसी स्कूटर या कार पर सवार होकर नहीं बल्कि घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने पहुंचा, जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।अरबाज द ग्रेट नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया।वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर देते। हैदराबाद में पेट्रोल पंप बंद होने के कारण, एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय इंपीरियल होटल के पास चंचलगुडा में घोड़े पर खाना पहुंचाने आया।