• Thu. Jan 29th, 2026

1 फरवरी से देश में होंगे 5 बड़े बदलाव

1 फरवरी 2026 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे, जो आम लोगों की जिंदगी और जेब पर सीधा असर डालेंगे। इनमें एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में संशोधन, तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त टैक्स, फास्टैग केवाईसी नियमों में सरलीकरण और फरवरी महीने में लगभग 10 बैंक छुट्टियां शामिल हैं। इन परिवर्तनों से दैनिक जीवन के खर्चों और बैंकिंग कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा।

जनवरी का महीना अब खत्म होने वाला है और फरवरी की शुरुआत आम बजट के साथ होने जा रही है। नया महीना देशभर में कई अहम बदलाव लेकर आएगा, जिनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर तंबाकू उत्पादों पर टैक्स, FASTag नियम और बैंक छुट्टियों तक 1 फरवरी 2026 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बड़े बदलाव, जो हर घर को प्रभावित कर सकते हैं।

हर महीने की तरह 1 फरवरी 2026 को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी करेंगी। खासतौर पर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर लोगों की नजर रहेगी।

एलपीजी के साथ ही 1 फरवरी को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की नई कीमतें भी घोषित होंगी। ATF के दामों में बदलाव का असर हवाई यात्रा के खर्च पर पड़ता है।

1 जनवरी को ATF की कीमतों में कटौती हुई थी और दिल्ली में यह करीब 7% तक सस्ता हुआ था। इसके अलावा, CNG और PNG के दामों में भी बदलाव संभव है, जिससे वाहन चालकों और घरेलू उपभोक्ताओं पर असर पड़ सकता है।

1 फरवरी 2026 से तंबाकू उत्पादों और पान-मसाला पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। इससे इनके दाम बढ़ने तय माने जा रहे हैं।PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने GST क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और उपकर अधिसूचित किया है। इसके तहत GST के अलावा पान-मसाला पर स्वास्थय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा।

FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए 1 फरवरी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। NHAI ने कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय KYC वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बंद कर दी है। इस बदलाव से नएFASTag लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

फरवरी महीने की शुरुआत छुट्टी से हो रही है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। RBI की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार, साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे अवसरों को मिलाकर फरवरी में करीब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )