• Thu. Jul 31st, 2025

दिल्ली के इस एयरपोर्ट पर जाने के लिए नहीं लगेगा गाड़ियों का लंबा जाम

दिल्ली सरकार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 1 से 2/3 के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए वाई-आकार का फ्लाईओवर और सुरंग सड़क को चौड़ा करने की योजना बना रही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी जल्द ही सलाहकार नियुक्त करेगा। सुरंग सड़क को छह लेन से बारह लेन करने का प्रस्ताव है। इस परियोजना पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ढांचागत विकास के मामले में आगे बढ़ रही दिल्ली सरकार जल्द ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टी-एक से टी-दो / तीन के बीच आवागमन की समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाने जा रही है।

टी-1 से टी-3 /2 के बीच आवागमन की समस्या दूर करने के लिए वहां वाई-आकार के फ्लाईओवर के निर्माण के साथ साथ रनवे के नीचे सुरंग सड़क को दो गुना चौड़ा करने की याेजना बना रही है।इसके लिए दिल्ली सरकार ने व्यवहार्यता अध्ययन करने के साथ साथ एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करने के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश दिए हैं।सलाहकार नियुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी जल्द ही इस कार्य के लिए जल्द ही टेंडर जारी करने जा रहा है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यवहार्यता अध्ययन में इसके लिए जो सुझाव आएंगे उन पर काम किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *