यूपी के गौतम बुद्ध नगर – विद्युत निगम की तरफ से रविवार को 220 केवी मल्टी सर्किट लाइन पर मेघा शटडाउन लिया जाएगा इसके चलते नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । इन इलाकों में बंद रहेगी आपूर्ति । अधिशासी अभियंता विद्युत निगम अभिषेक कुमार ने बताया कि 220 केवी ग्रेटर नोएडा व सेक्टर-20 लाइन और 132 केवी ग्रेटर नोएडा व सूरजपुर डीसी लाइन लाइन पर शटडाउन रहेगा।
इसके चलते नोएडा में सेक्टर-50, सेक्टर-64, सेक्टर-52, सेक्टर-60, सेक्टर-56, सेक्टर-67, सेक्टर-72, सेक्टर-63बी, सेक्टर-63 जे समेत अन्य सेक्टरों की आपूर्ति बंद रहेगी ।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सूरजपुर समेत अन्य स्थानों व एनपीसीएल से जुड़े 33 केवी के आठ फीडरों पर आपूर्ति बाधित रहेगी । ऐसे अगर आप इस दिन बिजली से जुड़ कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं तो उस वैकल्पिक व्यवस्था करके रखे । विद्युत निगम की तरफ से लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है ।