• Sun. Sep 7th, 2025

ये 3 गलतियां ड्राइविंग का मज़ा खराब कर सकती हैं

नई गाड़ी खरीदना और उसे चलाने का एक्सपीरियंस सभी के लिए अलग हो सकता है. शुरुआत में गाड़ी संभालने में परेशानी आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि जब कार खरीदें, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. ताकि नई कार को कुछ दिनों बाद ही मैकेनिक के पास लेकर ना जाना पड़ जाए

कार चलाना सीखना अपने आप में रोमांच और चुनौती दोनों हो सकता है. कोई कितनी जल्दी ड्राइविंग सीख लेता है, यह उसकी क्षमता और अनुभव पर निर्भर करता है. कई लोग ड्राइविंग स्कूल ज्वॉइन करते हैं, तो कुछ परिवार या दोस्तों से सीखते हैं. एक बार ड्राइविंग हाथ में आने के बाद लोग अक्सर अपने घर की पुरानी गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं या फिर नई कार लेने पहुंच जाते हैं. नई कार लेने का अलग ही सुख होता है, लेकिन याद रखिए. नई गाड़ी को सही तरह से चलाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है

गाड़ी के साइज को समझें

अगर आपने WagonR जैसी छोटी कार पर ड्राइविंग सीखी है और अब सीधे Scorpio जैसी बड़ी SUV खरीद ली, तो उसे कंट्रोल करना आसान नहीं होगा. बड़ी गाड़ी मोड़ते समय, U-टर्न लेते वक्त या तंग गलियों से निकालते समय अतिरिक्त स्पेस मांगती है. शुरुआत में परेशानी होना स्वाभाविक है. इसलिए नई कार पहले खुले और सुरक्षित रास्ते पर चलाकर उसके साइज और कंट्रोल का अनुभव लें, फिर ट्रैफिक भरी सड़कों पर उतरें.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *