• Tue. Jan 27th, 2026

ग्रेटर नोएडा: प्राथमिक विद्यालय की दीवार काटकर कार्यालय से रिकॉर्ड और सामान ले उड़े चोर

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुदेश कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व की रात अज्ञात लोग स्कूल परिसर में दाखिल हुए और कार्यालय की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। इसके बाद कार्यालय में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर वहां सुरक्षित रखे गए सभी महत्वपूर्ण रजिस्टर, फाइलें और अन्य सामग्री उठा ले गए।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय देवला में चोरों ने दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारियों के ताले तोड़कर वर्षों पुराने महत्वपूर्ण शैक्षणिक अभिलेखों के साथ-साथ कीमती सामान भी चुरा ले गए। घटना का पता सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर चला। स्कूल प्रशासन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुदेश कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व की रात अज्ञात लोग स्कूल परिसर में दाखिल हुए और कार्यालय की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। इसके बाद कार्यालय में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर वहां सुरक्षित रखे गए सभी महत्वपूर्ण रजिस्टर, फाइलें और अन्य सामग्री उठा ले गए। चोरी गए अभिलेखों में वर्ष 2008 से 25 जनवरी 2026 तक की अध्यापक उपस्थिति पंजिकाएं, छात्रों की उपस्थिति पंजिकाएं, प्रवेश रजिस्टर, पत्र व्यवहार रजिस्टर, मध्याह्न भोजन से संबंधित रिकार्ड, कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, एमडीएम खाता-एसएमसी खाता की चेकबुक व पासबुक, मीना पंच पंजिकाएं, और पीटीए की बैठक रजिस्टर, आय-व्यय पंजिकाएं, परीक्षा परिणाम रजिस्टर, परिवार सर्वेक्षण से जुड़ी फाइलें, शिक्षक डायरियां और विभिन्न क्लबों से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। 

इन रिकॉर्डों के चोरी हो जाने से विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा चोरों ने कार्यालय में रखा इन्वर्टर, बैटरी, माइक-स्पीकर, बर्तन, भगोना, जग, कटोरी, डोंगे, थाली, गिलास, चम्मच, परात, डब्बे आदि भी चुरा लिए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर काफी समय तक स्कूल में रुके रहे और इत्मीनान से अलमारियों की तलाशी लेकर सामान समेटते रहे। स्कूल के दस्तावेज और छात्रों के खाने के जरूरी बर्तन चोरी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रशासन का आरोप है चोर चोरी के बाद स्कूल में सारा सामान भी बिखरा गए। चोरों ने करीब दो फीट तक की दीवार तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। वहीं एसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )