सेक्टर-51 स्थित घर से चोरों ने नकदी, पानी की टोंटी और मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा लिया। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में नीरज कटियार ने बताया कि बी ब्लॉक स्थित उनके मकान से अज्ञात बदमाशों ने 28 जुलाई की सुबह पानी की टोंटी, मोबाइल, घर में रखे हुए पांच हजार रुपये नकद और अन्य सामान चुरा लिया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घर के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के दौरान घटना से थोड़ी देर पहले दो संदिग्ध उधर जाते दिखे हैं। बताया जाता है कि जिस मकान में चोरी हुई है वह एक नामी बिल्डर, पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता का है।