• Wed. Oct 16th, 2024

भगवान राम लक्ष्मण के पीतल के शास्त्र ले उड़े चोर, दान पात्र तोड़ कर हज़ारों रुपए किये पार

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर में चोर इतना निरंकुश हो चुके है की चोर भगवान के घर को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे है। थाना हरबंस मोहाल इलाके में स्थित तेलियान चौराहा के आदि शक्ति माता मंदिर में देर रात अज्ञात चोर ने मंदिर में घुस कर मंदिर चार दान पत्र को तोड़कर हजारों रुपए की नगदी और भगवान राम लक्ष्मण के पीतल के शास्त्र चोरी कर भाग निकले।घटना की जानकारी सुबह मंदिर के सेवादार मुन्ना के मंदिर खोलने पर हुई।मंदिर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक मंदिर के प्रबंधक मनोज साहू ने बताया की देर रात मंदिर में आदि शक्ति माता की पूजा अर्चना के बाद मंदिर बंद कर दिया गया।तभी देर रात मंदिर के पीछे से एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसा और मंदिर में रखे चार दान पत्र में भर पैसा चोरी कर लिया साथ चोर ने भगवान प्रभू श्रीराम के पीतल के शास्त्रों को भी चोरी कर लिया।

मंदिर प्रशासन के लोगो ने जब चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी।तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश शुरू कर दी।वही इतने भीड़ भाड़ वाले इलाके में मंदिर में चोरी की घटना से पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहे है।वही मंदिर के सेवादारों का खाना था की पूर्व में इस मंदिर में दो से तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है।और अभी कुछ रोज पहले ही आदि शक्ति माता मंदिर के चांद कदम की दूरी पर स्थित बैंकटेश्वर मंदिर में चोरी हो चुकी जिसका खुलासा पुलिस कर चुकी है।चोर अब उन मंदिर की रेकी कर घटना को अंजाम दे रहे जिस मंदिर धार्मिक वा सांस्कृतिक पर्व होते है।उसके दूसरे दिन मंदिर को निशाना बना लेते है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *