
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को एक्सपोमार्ट में आवंटित स्थल पर प्रियागोल्ड, एस ए ई एल सोलर, एन ए ई सी क्लस्टर, मिंडा स्पार्क, हॉवेल्स, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एम जी एम एजुकेशनल ग्रुप, एमिटी एजुकेशनल ग्रुप, पतंजलि ग्रुप, टॉय एसोसिएशन्स, इंगटॉंग कंपनी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क क्लस्टर में
अलेंजर कंपनी, पॉलीमेडिक्योर, मेडिसिस, सियों मेड़, रोमसन, अलाइड मेडिकल, नारंग, मधु इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा स्टाल स्थापित किए गए हैं। प्राधिकरण के स्टाल पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल लगाया गया है तथा साथ ही साथ एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी, भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइसेस पार्क की प्रगति, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना, प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एज्यूकेशंसल हब, प्रस्तावित हेरिटेज सिटी परियोजना प्रदर्शित की गई है। साथ ही साथ अनुष्का रोबोट भी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्रमण के दौरान स्टाल पर श्री शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्याधिकारी, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, श्री नंदकिशोर सुंदरियाल सीनियर स्टाफ ऑफिसर, श्रीमती स्मिता सिंह ए जी एम इंडस्ट्री उपस्थित रहे।