Report By – Himanshu Garg
साल 2023 के खत्म होने से पहले भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी साल 2024 की तैयारी में जुट गए है। गौतम अडानी का पूरा फोकस अब अपने कारोबार को और अधिक बढ़ाने का है। जिसके चलते अब गौतम एक के बाद एक कई बड़ी डील करते नजर आ रहे है। इसके साथ ही कंपनियों में निवेश भी कर रहे हैं। बता दें साल 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोट ने अडानी के कारोबार को तहस नहस कर दिया था। जिसके चलते अडानी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब अडानी एक बार फिर उसी अपनी पुरानी रफ्तार के साथ आगे बढ़ने लगे है। और हालिया दिनों में उनकी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी इसका उदाहरण हैं।
ये है नए साल 2024 में अडानी का बिग प्लान
बात अगर आने वाले साल 2024 की करें को इसके लिए गौतम अडानी ने बिग प्लान बनाया है और इसके तहत उन्होंने हलवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एग्रीमेंट साइन किया है, तो वहीं अडानी ग्रीन व अडानी टोटल के ज्वाइंट वेंचर में 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। समय के साथ-साथ अडानी ग्रुप के ऊपर से जैसे-जैसे हिंडनबर्ग का साया हटता जा रहा है, गौतम अडानी अपने कारोबार को आगे ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
साल 2024 शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने बिग प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोट के अनुसार, Gautam Adani के नेतृत्व वाले ग्रुप ने कहा है कि उसकी कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने हलवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड (HTL) के 100 फीसदी शेयरों के अधिग्रहण के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड (PFC Consulting Limited) के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं।