एक दिन में ज्यादा कमाई करने की लालच में नोएडा के एक प्रोफेसर के साथ 2.89 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर स्कैमर्स ने उनकी मेहनत की कमाई साफ कर दी.
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ओटीपी बताने और लिंक क्लिक करने से शुरू हुआ इस तंत्र अब डिजिटल अरेस्ट तक पहुंच गया है. कई बार डर के और कई बार लालच से आम आदमी इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. हाल ही में नोएडा सेक्टर 36 से भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया यहां पर शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के चक्कर में एक रामकृष्ण शिवपुरी नाम के प्रोफेसर से 2.89 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. डेली 15 से 30 प्रतिशत प्रॉफिट का लालच देकर स्कैमर्स ने 88 साल के प्रोफेसर की मेहनत की कमाई पर से हाथ साफ कर दिया.
शेयर बाजार में कम समय में ज्यादा कमाई का भरोसा दिलाकर स्कैमर ने 88 साल के रिटायर प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी की. उनको एक महिला ने इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बता कर निवेश करने की सलाह दी और लूप में फंसा लिया. उसके बाद 21 बार में महिला ने रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ करोड़ों रुपये की जालसाजी कर दी