Report By : ICN Network (UP News)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज यानी सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस साल उत्तर प्रदेश में 1600 नए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोलने का ऐलान किया है। विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 1035 राजकीय आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर्स में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समय 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी एवं 1585 होम्योपैथी अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इतना ही नहीं 8 आयुर्वेदिक, 2 यूनानी तथा 9 होम्योपैथी कालेज एवं इनसे सम्बद्ध अस्पताल भी सेवा में हैं।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश वासियों का बेहतर स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। इस लिए राज्य के स्वास्थ्य संसाधनों में सुधार करने और मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। सरकार ने नए वित्त वर्ष में 1600 नए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोलने की योजना बनाई है।
स्वास्थ्य सेवा होगी मजबूत
बजट पेश करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि वित्त वर्ष 2024-2025 में आयुष विभाग के तहत महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसी प्रकार अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं जनपद वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना भी की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य संसाधनों को मजबूत करना जरूरी है।