कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले रास्ते को 23 जुलाई तक बंद कर दिया है। जिसके चलते कालिंदी कुंज चौक पर वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गई है और शाहीन बाग तक जाम लग गया है। पुलिस ने कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई है लेकिन 20 जुलाई से कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर स्थिति और खराब हो सकती है।
कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए यातायात पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को 23 जुलाई तक बंद कर दिया है। ऐसे में मंगलवार को दिनभर कालिंदी कुंज चौक पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। हालांकि अभी कांवड़ियों के आने की संख्या कम है।
ऐसे में यातायात पुलिस व्यस्त समय में उस रास्ते से भी वाहनों को निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि 20 जुलाई के बाद परेशानी ज्यादा बढ़ेगी। इसी तरह कालिंदी कुंज से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर भी अलग लेन बनाकर कांवड़ियों को निकाला जा रहा है।