भारत के शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण-2024-25 में इस बार फिर नोएडा शहर को गोल्डन सिटी अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम तथा एसीईओ संजय खत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया।
विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में शामिल शहरों को पुरस्कार बांटे। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री ने राष्ट्र्रपति के हाथों से मोमेंटो तथा प्रमाण-पत्र ग्रहण किया। नोएडा प्राधिकरण को यह पुरस्कार 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में दिया गया है। इस कैटेगरी में पहले नम्बर पर नोएडा तथा दूसरे नम्बर पर यह पुरस्कार चंडीगढ़ शहर को दिया गया है।