• Sat. Apr 19th, 2025

ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा, UPI पेमेंट का नया नियम आज से लागू

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : ICN Network (Business)

Business: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज यानी बुधवार 10 जनवरी से आपको एक बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने RBI की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। मतलब अब यूजर्स एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि यूपीआई पेमेंट लिमिट में छूट की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।

इन पर मिल सकता है फायदा
आपको बता दें यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख का फायदा मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर में मिलेगा। मतलब ये की अगर आप बीमारी के दौरान अस्पताल में पेमेंट करते हैं, या फिर किसी एजूकेशन के लिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बताते चले कि अभी तक ये लिमिट बस 1 लाख रुपये तक ही थी।

गौरतलब है कि भारत में लगातार UPI पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वही 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट लिमिट होने के बाद PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक बड़ा फायदा मिलेगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *