गणना प्रपत्रों को भरने, जमा करने व डिजिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है। अब भी कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके गणना प्रपत्रों में किसी प्रकार की कमी, गलती रह जा रही है। उसको दुरुस्त कराने के लिए बीएलओ संबंधित आवेदक को फोन कर रहे हैं। उनसे गणना प्रपत्र में भाग संख्या, क्रमांक, संबंधी का नाम आदि कालम की त्रुटियों दुरुस्त करवाने को कहा जा रहा है। इसके बाद बीएलओ के पास जाकर आवेदन त्रुटियों को दूर भी करवा रहे हैं। भरवाई जा रही भाग संख्या
ज्यादातर मतदाता ऐसे भी हैं, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है। उन मतदाताओं के सामने भाग संख्या भरने में दिक्कत आ रही है। इसके लिए प्रपत्र में संबंधी माता-पिता, पति-पत्नी का विवरण भरते हुए उनकी भाग संख्या भरकर प्रपत्र जमा कराया जा रहा है।गणना प्रपत्रों को भरकर जमा करने की तारीख निकट है। इसलिए बीएलओ व उनके सहयोगी लगातार डिजिटाइजेशन करने में जुटे हुए हैं। यहां तक कि रात में भी बीएलओ काम में जुटे हुए हैं।

