सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने के मामले में प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पांच लोगों पर 24 हजार का जुर्माना लगाया।ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1, बीटा-2 और अल्फा-1 के अलावा अन्य सेक्टरों से लगातार लोगों की ओर से सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाए जाने की शिकायत आ रही थी। शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को सेक्टरों को निरीक्षण किया।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1, बीटा-2 और अल्फा-1 के अलावा अन्य सेक्टरों से लगातार लोगों की ओर से सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाए जाने की शिकायत आ रही थी। शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को सेक्टरों को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश पाल ने सेक्टर अल्फा-1 काम्रशियल बेल्ट स्थित ओम टावर पर 20 हजार, सेक्टर बीटा-एक और दो निवासी पर एक-एक हजार व अल्फा-एक निवासी पर भी एक हजार का जुर्माना लगाया है।उन्होंने बताया कि सेक्टरों में लगातार निरीक्षण कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। लगातार लोग सेक्टरों में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैला रहे हैं और बीमारियों को दावत दे रहे हैं।