• Mon. Dec 23rd, 2024

लखनऊ में चार स्कूलों को ई -मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी,स्कूल से पेरेंट्स के पास पहुंचे मैसेज मचा हड़कंप

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

लखनऊ के 4 स्कूलों में सोमवार सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर और सेंट मैरी, पीजीआई स्थित एलपीएस स्कूल शामिल हैं। सूचना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया।

डीसीपी ईस्ट का कहना है कि बम से उड़ाने की धमकी लखनऊ के तीन नहीं, चार स्कूलों दो दी गई थी। ये स्कूल थाना पीजीआई, आलमबाग, गोमतीनगर और विभूतिखंड अंतर्गत आते हैं।

पैरेंट्स आदित्य राज सिंह ने बताया सुबह बच्चे को स्कूल भेजा था। एक घंटे बाद अचानक वॉट्सऐप पर मैसेज आ जाया। लिखा था कि सभी पेरेंट्स स्कूल आ जाएं और अपने-अपने बच्चों को जल्द से जल्द घर ले जाएं। कोई वजह नहीं लिखी थी, इसलिए थोड़ी घबराहट हुई। स्कूल पहुंचे तो काफी भीड़ थी। भगदड़ मची हुई थी। सभी बम होने की बात कर रहे थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *