ग्रेटर नोएडा में किसानों को उचित उर्वरक और बीज मिले इसके लिए जिलाधिकारी के आदेश पर कृषि विभाग की टीमों ने दुकानों पर छापेमारी की। सात दुकानों से उर्वरक के नमूने लिए गए और गड़बड़ी मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। अधिकारियों ने उर्वरक की उपलब्धता और मूल्य की जाँच की और किसानों से शिकायत करने की अपील की।
किसानों को सही उर्वरक, खाद व बीज की उपलब्धता कराने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर संयुक्त टीमों ने कृषि दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात दुकानों से उर्वरकों के नमूने भरे और गड़बड़ी मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी किया।
कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों ने बृहस्पतिवार को तीनों तहसीलों सदर, जेवर और दादरी में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।उप कृषि निदेशक की टीम ने तहसील जेवर, जिला कृषि अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने 28 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य, वितरण एवं टैगिंग की स्थिति जाँची
जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने बताया संदेह के आधार पर सात उर्वरकों के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। चार दुकानदारों को अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।