• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

IPL 2024 में ऑरेंज कैप की लड़ाई में तीन भारतीय खिलाड़ी,यशस्वी जायसवाल ने लगाई कैप के लिए लंबी छलांग

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। संजू सैमसन और रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ये दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे इस सूची के टॉप पर बैठे विराट कोहली की ओर दम बढ़ा रहे हैं। वहीं जोस बटलर, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाए हैं। इसके अलावा पर्पल कैप की रेस जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने रोमांचक कर दी है।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली 8 मैचों में 379 रनों के साथ टॉप पर चल रहे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के खिल 38 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले संजू सैमसन 314 रनों के साथ चौथे तो रोहित शर्मा 303 रनों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। रियान पराग को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है वह 318 रनों के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।

इनके अलावा जोस बटलर 285 रनों के साथ 9वें, तिलक वर्मा 273 के साथ 10वें और यशस्वी जायसवाल 225 रनों के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

वहीं पर्पल कैप की रेस में तीन भारतीयों के बीच जंग जारी है। जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल इस सीजन 13-13 विकेट लेकर एक दूसरे को भरपूर टक्कर दे रहे हैं। एमआई के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल को 1 सफलता मिली, इस विकेट के दम पर उन्होंने आईपीएल में विकेट का दोहरा शतक भी पूरा किया। वह आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट 9 विकेट के साथ 15 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *