• Fri. Aug 29th, 2025

नोएडा: सरेराह मोबाइल छीनकर ऑन डिमांड बेचने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। सरेराह मोबाइल छीनकर ऑन डिमांड बेचने वाले तीन बदमाशों को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी व लूट के पांच मोबाइल, तमंचा, कैश व बाइक बरामद की है। ये बदमाश बाइक से रेकी कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने मंगलवार को सोम बाजार के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लूट व चोरी की घटनाएं करते हैं। इनकी पहचान सदरपुर निवासी सचिन, शेखर व दशरथ के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना सचिन है। तीनों लूट और चोरी की घटनाएं करते हैं और मोबाइल को ऑन डिमांड दिल्ली व एनसीआर में बेचते हैं। सरगना खुद 50 से 60 फीसदी रकम रखता है और दोनों सदस्यों को 30 से 40 फीसदी कमीशन का लालच देता था।
पुलिस छिनैती और चोरी की घटनाओं में गिरोह के बदमाशों की कई दिनों से तलाश कर रही थी।

पूछताछ में बताया कि ये लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए एकसाथ मिलकर मोबाइल फोन छीनने और चोरी की घटना करते थे। सरगना सचिन पर सेक्टर-39 और सेक्टर-20 थाने में दस मुकदमे और शेखर पर चार व दशरथ पर दो मुकदमे दर्ज हैं

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *