• Mon. Jul 21st, 2025

नोएडा: ऑटो रिक्शा में बैठाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

एक इंजीनियर को ऑटो रिक्शा में बैठाकर नगदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि लूटने वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान रविवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी, घटना में प्रयुक्त ऑटो तथा अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस बीती रात को सेक्टर 133 के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध ऑटो आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो ऑटो सवार अभियुक्तो द्वारा रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई गई, और वे वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ऑटो से उतरकर अंधेरे में पुलिस बल पर गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उनके ऊपर गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विकास पुत्र अहलकार निवासी ग्राम आसफपुर थाना हजरतपुर जिला बदायूं उम्र 22 वर्ष तथा पंकज प्रजापति पुत्र आसाराम निवासी जनपद बदायूं उम्र 23 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी कार्तिक पुत्र सुनील उम्र 24 वर्ष मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था, जिसे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा, लूटा हुआ लैपटॉप, लूटा हुआ मोबाइल फोन, दो देशी तमंचे, नगदी, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ये लोग ऑटो रिक्शा में सवार होकर घटना को अंजाम देने के लिए निकलते हैं। सवारी के इंतजार में खड़े लोगों को अपने जाल में फंसाकर ये लोग ऑटो में बैठाते हैं, तथा उनसे हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर सत्यम मद्धेशिया को 14 जुलाई को ऑटो रिक्शा में बैठाकर उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट करके उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी आदि लूटा था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने कई कारों से शीशा तोड़कर लूटपाट करने की वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *