Report By : Rishabh Singh,ICN Network
कानपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने माल रोड के एक होटल से तीन सटोरियों को अरेस्ट किया है। तीनों सटोरिया होटल के कमरे से बैठकर आईपीएस में सट्टा खिलवा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया। सटोरियों के पास से 19 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ हरबंश मोहाल थाने में एफआईआर दर्ज की है। सटोरियों से मिले इनपुट के आधार पर गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि माल रोड के होटल के कमरे से सट्टा खिलवाने की सूचना मिली थी। क्राइमब्रांच ने छापेमारी की तो होटल से आईपीएल में सट्टा खिलवाते तीन लोग मिले। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। तलाशी के दौरान सटोरियों के पास से 19 लाख रुपए बरामद हुआ है। जांच के दौरान करोड़ों का ट्रांजेक्शन समेत अन्य साक्ष्य मिले हैं।
विदेश से भी 8 लाख रुपए खाते में ट्रांजेक्शन का साक्ष्य मिला है। पकड़े गए तीनों सटोरियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सुमित, राहुल और सुमित आनंद बताया है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर सटोरियों के अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे सिंडीकेट का खुलासा होगा।
विदेश से भी 8 लाख रुपए खाते में ट्रांजेक्शन का साक्ष्य मिला है। पकड़े गए तीनों सटोरियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सुमित, राहुल और सुमित आनंद बताया है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर सटोरियों के अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे सिंडीकेट का खुलासा होगा।